शामगढ़ के बापच्चा ग्राम पंचायत के गांव आमली में पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य उमराव सिंह पवार के बल की मृत्यु होने पर जानकारी देते हुए बताया है। कि घर के सदस्यों की तरह ,21 वर्षों से पल रहा था।बेल से परिजनों का काफी लगाव होने के कारण, उसकी मृत्यु होने के बाद परिजनों द्वारा उसकी अंतिम यात्रा डीजे के साथ गाजे बाजे के साथ विधि विधान सेअंतिम विदाई।