पयागपुर: मधनगरा मोड के पास रोडवेज बस और प्राइवेट बस में हुई टक्कर, दोनों बसों के चालकों को आई चोट, इलाज जारी
पयागपुर के मधनगरा के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आस पास रोडवेज बस व प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। रोडवेज बस चालक दिलीप सिंह पुत्र हरक बहादुर व प्राइवेट बस चालक सतगुरु पुत्र राम स्वरूप घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों सीएचसी भेजा जहां इलाज चल रहा है।वही इस टक्कर में बस में सवार कोई भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।पुलिस ने दोनों बसों को रोड से हटवाया।