मोहनिया: पटना मोड़ के समीप घने कुहासे के कारण खड़े ट्रक में यात्री बस ने पीछे से मारी टक्कर, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, चार घायल
गुरुवार को घना कुहासा पूरे जगह पर छाया रहा ऐसे में पटना मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह करीब 7:00AM बजे कोचस की तरफ से आ रही एक यात्री बस ने घने कुहासे के कारण न दिखने के वजह से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे यात्री बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गए,जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज शुरू हुआ,चालक रेफर है।