जहानाबाद के डेढ़ सैया, पचरुखिया मोड़ पर एक बुलेट सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल बुजुर्ग को सदर अस्पताल में शनिवार शाम को भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज रविवार सुबह करीब 8 बजे तक भी जारी है। घायल बुजुर्ग पचरुखिया गांव के निवासी किशोरी यादव हैं जो पास के दक्षिणी बाजार में किसी काम से गए।