सवायजपुर: पाली थाने में एक व्यक्ति ने युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया
पाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने हुसैनापुर निवासी युवक पर उसकी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर में बताया कि बीती 11 नवंबर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री को हुसैनापुर गांव निवासी रोहित पुत्र रामऔतार बहला-फुसलाकर भगा ले गया।