निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र मे चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के समीप तीन वाहनों की आपसी टक्कर में दंपति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पिकअप चालक और उसका सहयोगी सड़क किनारे टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही मारुति वैन पिकअप से टकरा गई।