मछली पकड़ते वक्त तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत, मछली पकड़ने गया था ग्राम नवाब निवासी हनुमान भील, युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर श्रीनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, तालाब में काफी तलाशने के बाद युवक के नहीं मिलने पर दी पुलिस ने SDRF को दी सूचना, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को निकाला तालाब से बाहर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए।