वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय गुरूर से जानकारी के मुताबिक गर्मी सीजन में कई बार बेमौसम बारिश होने पर फसलो को नुकसान होता है। अधिकांश किसानो द्वारा फसलों का बीमा करवाया गया है। फसलो को नुकसान होने के बाद क्लेम करने वाले किसानों को नियमानुसार सहायता राशि भुगतान की जाएगी। इस साल रबी सीजन मे गुरूर जिले के 9108 किसानों ने 4 फसलों का बीमा कराया है।