सुगौली: सुगौली के सुगांव में जमीन के मालिकाना हक को लेकर हुई मारपीट, दबंगई का आरोप, पुलिस पहुंची
सुगौली के सुगांव डीह में जमीन के मालिकाना हक को लेकर उजाड़ी गई झोंपड़ी। पीड़ित ने बुधवार को दस बजे की बताई घटना। बताया गया कि एक पक्ष के लोग दबंगई दिखाते हुए लाठी-डंडे के साथ हमला कर मारपीट किया और झोंपड़ी उजाड़ दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आवेंडन मिलने पर होगी कार्रवाई।