महुआडांड़: ईसा मसीह के 2025 वर्ष पूरे होने पर महुआडांर में निकला ख्रीस्त राजा पर्व का जुलूस
ईसा मसीह के 2025 वर्ष होने के उपलक्ष में महुआडांर प्रखंड मुख्यालय में ख्रीस्त राजा पर्व का जुलूस रविवार की सुबह 11:00 बजे निकल गया। आयोजित जुलूस में बड़ी संख्या में कैथोलिक ईसाई समुदाय के बच्चे युवा वृद्ध महिला पुरुषों ने भाग लिया। जुलूस संत जोसेफ चर्च महुआडांर से निकलकर बिरसा चौक तक गई और पुनः चर्च में आकर समाप्त हुई।