मिल्कीपुर के थाना क्षेत्र इनायतनगर के ग्रामसभा पलिया जगमोहन सिंह निवासी 42वर्षीय विजय मिश्रा को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। बताया जारहा कि विजय मिश्रा शुक्रवार रात करीब 10:30बजे खाना खाकर ट्यूबेल पर लेटने का रहे थे। आवाज सुनकर खेत की रखवाली कर रहे अन्य किसान दौड़े लेकिन चालक वाहन लेकर भाग गया। शनिवार को जानकारी मिली कि अस्पताल मे विजय मिश्रा की मौत हो गई।