हरिहरपुर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण भक्तिमय हो उठा। प्रातः काल से ही विद्यालय परिसरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई