धनाऊ: धनाऊ के चुनाणियो की ढाणी में एक घर में लगी आग, हुआ ₹1000 का भारी नुकसान
Dhanaau, Barmer | Nov 22, 2025 बाड़मेर जिले के धनाऊ क्षेत्र के चुनाणियो की ढाणी में एक घर के अंदर अचानक आग लगने से घर में सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें घर में रखा हजार रुपए का सामान। सरपंच प्रतिनिधित्व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया तहसीलदार पटवारी को सूचना दी।