सकलडीहा: डेढ़ावल गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, कोतवाल ने पहुंचाया अस्पताल, एक अन्य महिला भी घायल
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के पास रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते कोतवाली पुलिस ने तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सर्वेश सिंह 35 वर्ष भोजापुर के रूप में हुई, वही दूसरे घटना में शांति देवी 55 वर्ष घायल हुई है।