नावकोठी: नावकोठी में बाइक दुर्घटना में दो बाइक सवार जख्मी, गंभीर हालत में एक बेगूसराय रेफर
नावकोठी में बाइक एक्सीडेंट में दो बाइक सवार जख्मी हो गए। ज़ख्मियों को पीएचसी नावकोठी इलाज के लिए लाया गया। जहां गंभीर स्थिति में एक को बेगूसराय रेफर किया गया है। जख्मी रजाकपुर के रतन राय और फूलचंद कुमार है। परिजनों ने बताया कि दोनों राजमिस्त्री का काम करके घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।