बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर वार्ड 07 में दीपक साह एवं राहुल साह अपने घर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहा है। प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई।48वीं वाहिनी कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी के निर्देशन में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।