जोधपुर: सरदारपुर इलाके में ATM में डिवाइस लगाकर बदमाशों ने ग्राहकों के रुपए निकाले, सरदारपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
सरदारपुरा थाना इलाके में बैंक के ATM से छेड़छाड़ कर ग्राहकों के रु. निकालने का मामला बुधवार दोपहर 1 बजे सामने आया है।आरोपी ATM में एक डिवाइस लगा देते जिससे रु.नहीं निकलते और उसे डिवाइस में चले जाते इससे कस्टमर को लगता उनके रु.ATM में अटक गए हैं बाद में आरोपी आकर अपने डिवाइस से रु. निकाल कर ले जाते। मामले का CCTV वीडियो भी सामने आया है पुलिस जांच में जुटीहै।