हरदोई: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का SIR पर बयान, कहा- जल्दबाजी में उठाया गया कदम, BLO को जान देकर चुकानी पड़ रही कीमत
Hardoi, Hardoi | Nov 25, 2025 हरदोई में एसआईआर को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि एसआईआर जल्दबाजी में उठाया गया एक कदम है जिसकी कीमत बीएलओ को अपनी जान से गंवानी पड़ रही है।पूरे राज्य पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा बीएलओ किसी ने आत्महत्या की है कुछ लोग मौत के गाल में समा गए का आविसंगतियों से भरा हुआ है SIR त्रुटिपूर्ण है और जबरिया लागू करने वाली व्यवस्था है।