रोहतक: बोहर गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने जारी किए बदमाशों के फोटो
Rohtak, Rohtak | Nov 21, 2025 रोहतक जिले के बोहर गांव के पास आज सुबह बदमाश व पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई थी जिसमें चार बदमाशों को गोली लगी थी बदमाशों की पहचान सपना के भाई संजू अंकित गौरव राहुल के रूप में हुई है चारों बदमाश काहनी गांव में सपना की हत्याकांड में शामिल थे पुलिस अधिकारी ने बताया कुछ और बदमाशों की तलाश है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।