बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत अंतर्गत ग्राम हड़पड़वा उर्फ बिरतपुरवा में बाउंड्री (चारदीवारी)का निर्माण लंबाई करीब दो सौ फिट तथा उंचाई करीब 12 फिट में बाउंड्री निर्माण अलीहसन अंसारी एवं एजाजुल हक के द्वारा कराई गई थी। जो अपने निजी भुमी पर ईट सीमेंट से चारदीवारी का निर्माण किया गया था।