नीमडीह प्रखंड लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत पितकी गांव में नव युवक समिति द्वारा अग्रहन संक्रांति पर मंगलवार को फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान नीमडीह के पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित ने कहा कि नवयुवक समिति पितकी के द्वारा प्रतिवर्ष अग्रहण संक्रांति के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करती है. यह प्रतियोगिता पूरे इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के साथ-स