सिलाव: हथियार तस्करी की सूचना पर एसटीएफ ने करियन्ना गांव से दो लोगों को किया गिरफ्तार, 3 फरार
Silao, Nalanda | Nov 11, 2025 एसटीएफ की टीम ने सिलाव थानां क्षेत्र के करियन्ना गांव से हथियार के खरीद फरोक के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिपिन कुमार का पुत्र बिक्रम कुमार और बीरेंद्र कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है। डीएसपी सुनील कुमार ने मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे बताया की एसटीएफ को सूचना मिली थी करियन्ना गांव में हथियार का खरीद फरोक होने बाला है। स