रहटगांव: एसएमएस बायोफ्युल कंपनी ने बालिकाओं का पुष्प तिलक लगाकर किया सम्मान
रहटगांव एसएमएस बायोफ्युल कंपनी द्वारा बालिकाओं का पुष्प तिलक लगाकर स्वागत किया गया छिदगांव मेल में एसएमएस बायोफिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आज 9 नवंबर 2025 को 12:00 बजे पुष्प तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इन बालिकाओं द्वारा सागर में चल रहे अंदर 17 बालिका राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम टीम का नेतृत्व किया था