सिलाव: सिलाव के नानंद गांव में शिक्षक अनिल कुमार की पुण्यतिथि पर कंबल बांटे गए
Silao, Nalanda | Dec 7, 2025 सिलाव प्रखंड के नानंद गाँव के शिक्षक व समाजसेवी स्वर्गीय अनिल कुमार की दुतिये पूण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर करीब तीन सौ महादलित परिवारों के बीच कंबल बितरण किया गया । उंक्त बातो की जानकारी रविवार की शाम 4:30 बजे दी गई। इस मौके पर पंचायत सरकार भवन में उनकी प्रतिमा लगाई गई है , जिसपर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। माल्यार्पण करनेवालो में प्रखंड विकास