शाहबाद: शाहाबाद तहसील के दो बीएलओ की अनुपस्थिति पर एसडीएम ने वेतन काटने की संस्तुति की
एसडीएम शाहाबाद अंकित तिवारी ने एसआईआर कार्य में अनुपस्थित रहने वाली दो बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने की संस्कृति की है। एसडीएम अंकित तिवारी ने निरीक्षण के दौरान भाग संख्या 123 दरियापुर बिक्कू बी0 एल0 ओ0 को अनुपस्थित पाया फोन करने पर बीएलओ ने फोन नहीं उठाया।