,पश्चिमी सिंहभूम जिले में दंतैल हाथी सीरियल किलर बन गया है। हाथी का खूनी कहर जारी हैI इस बार मझगांव प्रखंड अंतर्गत झारखंड-ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर ब्लॉक में मझगांव पेट्रोल पंप के पास हाथी के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में बेनीसागर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक बच्चा शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह 8 बजे घटी है।