केशकाल: भंगाराम माईं के दरबार में हुआ मेला, सांसद भोजराज नाग झुमते हुए नजर आए, केशकाल विधायक ने देवी-देवता से लिया आशीर्वाद
केशकाल क्षेत्र के भंगाराम माईं के दरबार में मेला का आयोजन किया गया , इस मेले में आसपास के सभी देवी देवता शामिल होते हैं वही भंगाराम मेला के बाद से बस्तर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मेला की शुरुआत होती। इस मेले में कांकेर सांसद भोजराज नाग भी शामिल हुए जो झूमते हुए नजर आए।वही केशकाल विधायक भी इस मेले में शामिल होकर देवी देवताओं से आशीर्वाद लिए ।