जावरा क्षेत्र में रविवार 4 जनवरी 2026 को अल सुबह सेही घना कोहरा छाया हुआ है सुबह 4:00 से ही शुरू हुआ कोरा हालात ऐसे रहे की ग्राम ढोढर फोरलैंन सहित आसपास के मार्गों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जला कर सफर करना पड़ रहाहै कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है रबि सीजन फूल वाली फसलों पर नुकसानी का अंदेशा है खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।