स्वास्थ्य उप केन्द्र चनका का गुरुवार को दस बजे राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय प्रमाणीकरण मूल्यांकन किया गया। इनिक्वास असेसमेंट टीम के सदस्य डा. अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता केवल भवन, उपकरण या दवाओं तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह इस बात से तय होती है कि सेवाएं कितनी सुरक्षित हैं। और कितनी समय पर मिलती हैं।