भिनाय थाना क्षेत्र के बडली में बॉर्डर होम गार्ड की हत्या के मामले में भिनाय थाना पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर 48 घंटे में गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ने बुधवार शाम 7 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी।बताया हत्या के आरोपी बड़ली निवासी अर्जुन सिंह ऊर्फ टोनू राजपूत को 48 घंटे में गिरफ्तार किया है।साथ ही मामले में जांच जारी है।