कटिहार: जमाईटोला चोरीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सोना-चांदी और ₹2,43,000 के साथ तीन गिरफ्तार
जमाईटोला चोरीकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया हैं यह मामला दिन के ढाई बजे का हैं । पुलिस ने इस मामले में सोना चाँदी बरामदगी के अनुसार 2,43,000 नगद के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।