पोटका प्रखंड के हाता शिखर स्टेडियम में एके-47 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित एचसीएल सीजन-4 के मुकाबलों में ग्रामीण व्बॉयज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीतकर क्वालीफायर में प्रवेश किया। वहीं दीपक इलेवन की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी। रविवार को टूर्नामेंट में कुल छह मैच खेले गए।