देलवाड़ा: चुनाव बहिष्कार की चेतावनी! देलवाड़ा ब्लॉक की गोरेला पंचायत के ग्रामीण लामबंद हुए
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी! देलवाड़ा ब्लॉक की गोरेला पंचायत के ग्रामीण हुए लामबंद। देलवाड़ा ब्लॉक की नवसृजित गोरेला ग्राम पंचायत में शामिल वालेगांव, झीपो का रहट और करमठो का ढाणा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय को लेकर कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि राजनीतिक दबाव में गोरेला को पंचायत तो बना दिया गया, लेकिन इसका मुख्यालय (कार्यालय) सभी गांवों।