सागवाड़ा: सागवाड़ा पुलिस ने किसानों के खेतों से चोरी की गई पानी की मोटर खरीदने वाले अभिताभ उर्फ बच्चन को गिरफ्तार किया, 2 मोटर बरामद
जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस ने किसानों की चोरी की हुई पानी की मोटर खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं, आरोपी के कब्जे से दो पानी की मोटरें भी बरामद की है। पुलिस ने चोरी की गई पानी की मोटर खरीदने वाले खरीदार आरोपी अमिताभ उर्फ बच्चन पुत्र राजू हरिजन निवासी हरिजन बस्ती सागवाड़ा को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से दो मोटर बरामद की है।