मिला तीसरा स्थान जिला मुख्यालय में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में पुरुष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में कटंगी शहर के अनुज पींचा को तीसरा स्थान मिला है। शहर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी अशोक पींचा के पुत्र अनुज पींचा ने जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव की शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कटंगी का नाम रोशन कर चुके है।