गुलाना: गुलाना में गीता जयंती महोत्सव आयोजित, डॉ. अंबेडकर सांदीपनि विद्यालय में श्लोकों का पाठ व महत्व पर चर्चा
गुलाना के डॉ. भीमराव अंबेडकर सांदीपनि विद्यालय में सोमवार को गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और गीता जी की पूजा-अर्चना तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्राचार्य गोपाल कृष्ण शर्मा ने गीता जी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है।