गढ़पुरा: बीईओ के अवकाश पर उच्च विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
गढ़पुरा बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह के अवकाश प्राप्त होने पर शनिवार को उच्च विद्यालय अगर पूरा परिसर में विदाई से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके उपरांत गढ़पुरा के बीपीआरओ समीक्षा झा को बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.