गाज़ीपुर: रामपुर मांझा थाने की पुलिस ने जुआ खेलते दो अभियुक्तों को चौबीस लाख पच्चीस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया
गाजीपुर के रामपुर मांझा थाने की पुलिस ने अवैध जुआ खेले जाने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चौबीस लाख पच्चीस हजार रुपए नकद, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, ताश के पत्ते और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी राकेश मिश्रा ने की है।