रानीगंज: रानीगंज थाना परिसर में इंस्पेक्टर ने किसानों द्वारा सड़क पर मक्का सुखाने को लेकर चौकीदारों के साथ की बैठक
रानीगंज थाना क्षेत्र में मक्का का कटाई शुरू होते ही,रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग ,रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग सहित कई सड़कों पर किसानों के द्वारा मक्का सुखाया जा रहा है. जिस कारण आए दिन कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.सड़क पर मक्का सुखाए जाने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है.सड़क पर मक्का सुखाए जाने से हो रहे सड़क