मन्नत पूरी होने पर 765 KM. पैदल चल कर पोरबंदर से बनाकिया भेरुजी मंदिर पहुंचा श्रद्धालु, श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला । गुजरात के पोरबंदर में आइसक्रीम का व्यवसाय करने वाले गंगरार के कचनारिया निवासी नारायण लाल जाट गुरुवार दोपहर बाद 3 बजे पैदल यात्रा पूरी कर कपासन क्षेत्र के बनाकिया स्थित मेरु जी बावजी मंदिर पहुंचे। जहां परिजनों ने किया स्वागत।