मकरीड़ी: कुशाल और जोगिन्दर वालिया ने मछायल व नेरी में 120 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी
Makridi, Mandi | Sep 18, 2025 जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति मंडी के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने वीरवार दोपहर 3 बजे कहा कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने मछायल व नेरी के 120 आपदा प्रभावित परिवारों को मानवीय कार्यक्रम के तहत आश्रय हेतु परिवारों को तरपाल,पारिवारिक सामान,स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं स्वच्छ पानी हेतु किट आदि जरूरी राहत सामग्री दी।