चौमूं के NH-52 हाईवे पर उदयपुरिया मोड़ के पास घने कोहरे के कारण 5 से 6 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक बस, कार और फॉर्च्यूनर सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि किसी भी वाहन सवार को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह घना कोहरा और धुंध होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी।