कप्तानगंज: चिरकुटहा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पीछे बैठे 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
कुशीनगर विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिरकुटहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान लोहार पट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय हीरामन प्रसाद पुत्र महादेव के रूप में हुई है। परिजन बताते हैं कि हीरामन प्रसाद बीती रात रिश्तेदारी में छठीयार की दावत खाकर आ रहें थें।