शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत में आर्मी और बिहार पुलिस में जोइनिंग करने वाले युवाओं ने की फिजिकल तैयारी
शिवसागर प्रखंड क़े मोहम्मदपुर पंचायत में आज बुधवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब आर्मी और बिहार पुलिस में जोइनिंग करने वाले युवाओ ने आलमपुर क़े पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र यादव और मेजर साहब यमुना पहलवान क़े देखरेख में फिजिकल टेस्ट का तैयारी की गई है। इस फिजिकल टेस्ट तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए आलमपुर पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र यादव ने कहा की जमुना पहलवान मेजर साहब