बानसूर: बानसूर कस्बे में थाने के सामने कार और बाइक में हुई भिड़ंत, एक युवक घायल
Bansur, Alwar | Nov 18, 2025 बानसूर कस्बे में थाने के सामने एक कर में बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे की बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत प्रभाव से रोटी बैंक के निशुल्क एंबुलेंस की सहायता से बानसूर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।