आचार्य प्रवर आध्यात्मिक योगी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का रविवार को कटंगी में आगमन हो रहा है। वह सिवनी जिले के सरेखा से विहार करते हुए 4 जनवरी की सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास कटंगी के शासकीय राजा भोज महाविद्यालय कटंगी पहुंचेंगे। यहां आहार के पश्चात दोपहर 2 बजे विहार करते हुए कटंगी के जैन मंदिर में पहुंचेंगे यहां आचार्य श्री प्रवचन देगें।