बांका: बेलारी मोड़ के पास टोटो पलटने से गढ़ी कुर्मा गांव के पांच लोग जख्मी, अस्पताल में भर्ती
Banka, Banka | Nov 30, 2025 बेलारी मोड़ के पास टोटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसे पर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य जख्मी हो गए। जख्मी में पिंकी देवी अंश कुमार श्रृष्टि कुमारी आदि शामिल है। घटना रविवार दोपहर करीब 12:00 की है। इस घटना के बाद जख्मी सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बांका में ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से स्टेशन जा रहे थे।