जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में जलती हुई बीड़ी से बिस्तर में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग काफी बीमार थे और रात में सोते समय बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान जलती हुई बीड़ी बिस्तर में गिर गई और बिस्तर में आग लग गई थी। बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद परिवार में मातम का माहौल है।