सौसर: लांघागांव के अंधे मोड़ पर तुवर से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर वाहन में दबा, अमरावती से कटनी जा रहा था
लांघागांव के पास रविवार शाम एक अंधे मोड़ पर तुवर से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक वाहन में दब गया, जिसे राहगीरों और स्थानीय किसानों की मदद से बाहर निकाला गया। चालक को मामूली चोटें आई हैं।ड्राइवर ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। जानकारी के अनुसार, ट्रक महाराष्ट्र के अमरावती से तुवर के बोरे भरकर मध्य प्रदेश के कटनी जा रहा था।