महिला जिला अस्पताल में चोरों ने शहर कोतवाली पुलिस को चुनौती दी, पुलिस के हाथ रहे खाली
Raebareli, Raebareli | Nov 23, 2025
23नवंबर2025समय2बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के महिला जिला अस्पताल में शहर कोतवाली पुलिस को चुनौती न देते नजर आए दो चोर। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज जहां वायरल हुआ वही घटना 19अक्टूबर2025की बताई जा रही है जिसको लेकर अभी तक शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जहां तलाशी की जा रही वही जिला अस्पताल चौकी को चुनौती देते दिखे चोर।पुलिस के हाथ खाली।